8 जुलाई 2020 को सिख संगठन की मीटिंग पलिया के गुरुद्वारों में हुई सम्पन्न।
8 जुलाई 2020 को सिख संगठन की मीटिंग गुरुद्वारा मल पुरी में हुई । जिसमें इलाका निवासी संगत के साथ इस समय चल रहे जमीनों के मामलों पर विचार विमर्श हुआ तथा सिख संगठन की पलिया तहसील की इकाई के गठन के लिए सदस्य नामित किए गए।
दूसरी मीटिंग शाम के समय गुरुद्वारा बाजपुर पलिया में हुई, जिसमें बाजपुर ग्राम के सभी निवासी सम्मिलित हुए जो कि पूरा गांव जंगल की जमीन के वादों से प्रभावित है। सभी भाइयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की गई समितियों के जियो की कॉपी उपलब्ध करवाई गई ।तथा मौके पर सरकार द्वारा नामित किए गए सदस्यों की जांच में सहयोग करने की अपील की गई ।
इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह विर्क, लखीमपुर जिला अध्यक्ष सरदार पाल सिंह, सरदार शीतल सिंह, सरदार करनैल सिंह, ज्ञानी दलजीत सिंह, सरदार हरजिंदर सिंह तथा सरदार मेहताब सिंह भिंडर पहुंचे ।
रिपोर्ट: गुरुदेव सिंह विर्क