लोकसभा अध्यक्ष ने 18 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा मॉनसून सत्र

संसद के मॉनसून सत्र का आगाज 19 जुलाई से हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा। दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। मॉनसून सत्र के लिए दोनों सदनों में तैयारी कर ली गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 18 जुलाई को सभी दलों के संसदीय दल के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इस सत्र में कुल 19 बैठकें आयोजित होंगी।

मानसून सत्र के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को मानसून सत्र के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए। तैयारियों का जायजा लेने के बाद संसद भवन परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। बावजूद, सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।

ज्यादातर संसद सदस्यों की दूसरी डोज पूरी

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ज्यादातर संसद सदस्यों ने टीकाकरण करा लिया है जबकि 311 सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज भी ले ली है। वहीं, 23 सदस्य जो कोरोना संक्रमित हुए थे, उनको अभी टीका नहीं लगा है। उन्होंने आगे बताया कि 3-4 सदस्यों ने स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं लगवाया है।

वैक्सीन लगवा चुके को भी कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सदस्यों, संसद कर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की गई है। हालांकि, जिसे टीके की दोनों डोज लग गई है, उनके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है।
इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो सदस्य टीका नहीं लगवाएंगे उनसे वह व्यक्तिगत आग्रह करेंगे कि वह आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर सदन में आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.