आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, लेंगे भूमि पूजन की तैयारियों का जायज़ा
आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, भूमि पूजन तैयारियों का लेंगे जायजा, संतों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, तैयारियों का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दोपहर बाद अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। वह यहां आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जाने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेंगे। इसके बाबत जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार से ही तैयारियां शुरू कर दीं है
प्रयागराज हाई कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के खिलाफ की याचिका खारिज
प्रयागराज हाईकोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की आशंका का कोई आधार नहीं है। लेकिन कोर्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजकों व राज्य सरकार से इस बात की उम्मीद की है कि वे शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम के अनुसार ही कार्यक्रम करेंगे।
संतों से मुलाक़ात
संतों से मुलाक़ात कर कार्यक्रम को और भव्यता कैसे हो इस पर चर्चा करेंगे साथ ही पूजा पाठ की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा करेंगे ज्ञात हो कि आगामी पाँच अगस्त को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है इसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ये सारी तैयारियों का जायज़ा लेंगे मुख्यमंत्री।