आज के स्वतंत्रता दिवस पर मदर टेरेसा फाउंडेशन प्रयागराज के तरफ आयोजित ध्वजारोहन कार्यक्रम
प्रयागराज न्यूज़:
आज 74वे स्वतंत्रता दिवस पर मदर टेरेसा फाउंडेशन बिजनेश एवं इंडस्ट्री विंग के चेयरमैन एवं टीम के द्वारा ध्वजा रोहन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला चेयरमैन कुन्दन कुमार सिंह ( केडी भाई एक समाजसेवी ) ने सभी देश वासियों को 74 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके नमन किया । वहीं फाउंडेशन के महासचिव अंकुर वैश्य , ब्लाक चेयरमैन रवि , यमुनापार सचिव सुभम पटेल , सुभम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सचिन , आदिल एवं कोरांव विधान सभा चैयरमैन अनिल जी ने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी ने कोराना से देश को आजादी दीवाने में अपने प्राण को न्योछावर करने वाले पुलिस , डाक्टर, नर्स, को नमन एवं कोराना वॉरियर्स को सलाम किया।
देश के युवाओं से देश के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने की अपील:
अन्तिम में मदर टेरेसा फाउंडेशन बिजनेश एवं इंडस्ट्री विंग के जिला प्रयागराज के चेयरमैन कुन्दन कुमार सिंह (केडी भाई) ने कहा आजादी का पर्व हर वर्ष आता है लेकिन हम इस आजादी के मायने को कम समझ पाते हैं। आज देश के युवाओं को देश के प्रति अपना प्रेम दिखाना होगा। देश की सुरक्षा में जो अपनी जिदगी दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं, उनका सबसे अधिक सम्मान करना चाहिए।
बहुत मुश्किलों से मिली है यह आज़ादी, दिलों जान न्योछावर करके इसकी रक्षा करनी होगी:
आजादी हमें बहुत मुश्किलों से मिली है, इस आजादी के लिए न जाने कितने वीर योद्धाओं का रक्त पानी की तरह बहा है। स्वतंत्रता सेनानी को मिली प्रताड़ना के उन लम्हों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज हम सभी को इस आजादी को संजोकर रखना है।
कार्यक्रम में चेयरमैन कुन्दन सिंह के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे:
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन कुन्दन सिंह के साथ साथ जिला महासचिव अंकुर वैश्य, जिला उपाध्यक्ष सचिन , आदिल, चाका ब्लाक चेयरमैन रवि, कोरांव विधान सभा चैयरमैन अनिल, यमुनापार सचिव सुभम पटेल, सुभम गुप्ता, एवं जिला कार्यकारणी सदस्य विशाल, सौरभ साहनी, अंकुर सिंघानिया, अंशुल एवं जिला सचिव अभिषेक शर्मा जी उपस्थित रहे।