अब दिवाली-छठ तक 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा: PM

बुधवार, शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बड़ा ऐलान किया। अपने संबोधन में कहा कि मुफ्त अनाज देने की योजना दीवाली-छठ तक जारी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना जुलाई से लेकर नवंबर तक लागू रहेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले में प्रत्येक गरीब परिवार को 5 किलो गेहूं एवं 5 किलो चावल हर महीने दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा।
PM ने अपने सम्बोधन में देश के करदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि आपने ईमानदारी से टैक्स दिया तभी गरीबों की मदद हो पा रही है।
आने वाला बरसात में होने वाली बीमारियों से सावधान रहने के लिए आगाह किया। और जिम्मेदारी से कोरोना नियमो के पालन के लिए देशवासियों से अपील की।