अब मोहल्लों में होगा शिक्षा प्रसार, विद्यालय पहुंचा बच्चों के द्वार
ललितपुर न्यूज : ऐसे में शिक्षा प्राप्त करने में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बेसिक विद्यालय में पढ रहे बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। ऑनलाईन कक्षाएं जरूर विद्यालय स्तर से संचालित हो रही है लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते सभी अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है जिससे ऑनलाईन शिक्षा सभी बच्चों के लिए उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए महरौनी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनवारा में मोहल्ला स्कूल की संकल्पना को सृजित किया है जिसमें ग्राम के उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे युवा साथियों की मदद से हर मोहल्ले में 10-15 बच्चों के लेकर पढने की व्यवस्था उनके घर के ही नजदीक की गई है। जिसमें युवा साथी स्मार्ट फोन और खुद के अनुभवों से बच्चों के पठन पाठन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से गतिमान रखेंगे। इसी उद्देश्य के चलते आज उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनवारा द्वारा संचालित दो मोहल्ला का स्कूल का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजीव कुमार दुबे के द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के तौर भारतीय जनता पार्टी महरौनी के मंडल अध्यक्ष आशुतोष सेंगर उपस्थित रहें। विद्यालय के शिक्षक हृदयेश गोस्वामी ने योजना के प्रत्येक पहलू व उद्देश्यों को समस्त उपस्थित जन के सामने प्रस्तुत किया और सभी से सहयोग की अपील की। शिक्षा प्रसारक के तौर पर सहयोग प्रदान करने वाले ग्राम के युवा साथी राममिलन कुशवाहा और अखलेश कुशवाहा अपना सहयोग शिक्षा दान हेतु करेंगे। आज के अवसर पर ग्राम प्रधान राजीव कुमार दुबे द्वारा जितने भी सेंटर संचालित हो रहे हैं उन सभी सेंटर पर बच्चों के शैक्षणिक सामग्री वितरण हेतु 500 रू की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी शिक्षा प्रसारक साथियों को भी प्रति माय 1000 रू उन्हे सहयोग हेतु ग्राम पंचायत की ओर से प्रदान किया जाएगा।
रिपोर्ट : राहुल साहू