अब यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी 2021 के मार्च-अप्रैल में, इस साल पूरे वर्ष चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के कारण अबकी बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 मार्च-अप्रैल में कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।
स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए 18 अगस्त की तिथि तय की गई है । इसके साथ ही प्रत्येक महीने के अंत में ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षायें भी होंगी। इस साल पूरे वर्ष चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।
यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी कैलेंडर में विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य पूरा करने के लिए 31 जनवरी 2021 तक का समय तय किया गया है।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी 2021 के पहले एवं दूसरे सप्ताह में कराने की व्यवस्था होगी। जबकि प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 में तीसरे और चौथे सप्ताह में कराने की तैयारी की गई है।
जारी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2021 में नया शैक्षिक सत्र सत्र शुरू करने का प्लान है। बोर्ड ने अपने शैक्षिक पंचांग में पूरे वर्ष ऑनलाइन कक्षाएं और ऑनलाइन परीक्षा की विधियों के संचालन की बात भी कही है ।
वही सीबीएसई ने बृहस्पतिवार को साफ किया कि 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा में अंक सुधारने के लिए होने वाली वैकल्पिक परीक्षाएं सितंबर में आयोजित कराने का विचार किया गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10th और 12th की कंपार्टमेंट की परीक्षा भी सितंबर में कराने का प्रस्ताव है । इन परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को जो अंक मिलेंगे उन्हें ही अंतिम माना जाएगा । कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाएं पहले से ही रद्द कर दी गई थी। उसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पिछले महीने रिजल्ट जारी किया गया था।