अब व्हाट्सऐप के जरिए विभागों की आसानी से मिलेगी जानकारी, आईटीडीए का व्हाट्सऐप से अनुबंध

उपभोक्ताओं को अब बहुत ही जल्दी एक और सुविधा मिलने वाली है। उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के बिल के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकारी विभाग व्हाट्सऐप के जरिए उपभोक्ताओं को बिल और आवश्यक सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

आईटीडीए का व्हाट्सऐप से अनुबंध

पहले चरण में ‘अपणि सरकार’ पोर्टल से बनने वाले प्रमाणपत्र व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए आईटीडीए का व्हाट्सऐप से अनुबंध हो चुका है। शनिवार को सहस्रधारा रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने कहा, विभागों के कामकाज में आम जनता से पारदर्शी तरीके से संवाद जरूरी है।

सरकारी विभाग के जरूरी सेवाएं आम लोगों तक उपलब्ध

इसी क्रम में सरकारी विभाग अपने बिल या जरूरी सेवाएं आम लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध करा सकेंगे। शंकाओं का समाधान भी चैट बॉक्स के जरिए किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, आज हर कोई स्मार्टफोन और मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा है।

इसलिए आमजन तक सरल तरीके से पहुंच बनाने के लिए इन सेवाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दौरान अपर निदेशक गिरीश चंद्र गुणवंत, अपर नगर आयुक्त बीएस बुदियाल, सचिव-रेरा एसएल सेमवाल, अपर निदेशक ट्रेजरी जेएस चौहान, डीजीएम-आईटीडीए राम स्वरुप उनियाल आदि मौजूद रहे।

 

 

साभार क्लिक इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *