आबकारी और पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता…भारी मात्रा में नकली शराब बरामद।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव हृदय की नगरिया निवासी सुरेश पुत्र बलवीर के सूअर फार्म हाउस में आबकारी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। भारी मात्रा में नकली शराब और बनाने के उपकरण बरामद किए । आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी जिस पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 14 पेटी देशी शराब, 6 कैन में करीब 300 लीटर बनी हुई नकली शराब, रैपर, सैकड़ों की संख्या में खाली पव्वा बरामद किये। पुलिस ने सूअर फार्म मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव