आबकारी विभाग ने कबूतरा डेरा पर की छापेमारी
ललितपुर न्यूज : विगत दिवस जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में आबकारी विभाग के अधिकारी मनीष कुमार अमित कुशवाहा ने कबूतरों के डेरा सिद्ध की टोरिया ग्राम काली पहाड़ी पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें-42 लीटर कच्ची शराब बरामद होने के साथ-साथ विभाग ने 16 किलो लहन नष्ट किया। इस छापामारी में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया जनपद में कच्ची शराब का अवैध व्यापार फल फूल रहा है। और आय दिन मिलने वाली शिकायतों के चलते जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया तुरन्त आबकारी विभाग को छापामारी के निदेश दिय और यह सफलता प्राप्त हुई, आबकारी विभाग ने कहा कि आगे भी इसी तरह छापामारी की जायेगी।
रिपोर्ट : राहुल साहू