ईशा गुप्ता का छलका दर्द कहा, कुत्ते और बच्चे के बिना वह अपनी लाइफ इमैजिन नहीं कर सकती
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता जिन्होंने ‘राज 3’, ‘जन्नत 2’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार 2019 में ही दिखाई दी थीं। पर अब पर्दे से दूर हैं। उन्होंने स्पेन में बिजनेस डाल लिया है उसमें लगी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में कई राज खोले हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड मैनुएल कैम्पोस गुलार संग शादी और बच्चों के बारे में भी बात की है।
37 साल की ईशा गुप्ता ने बताया कि उन्हें जीवन में कोई टेंशन नहीं। काम के मामले में और खासकर फिल्मों के लिए वह इधर-उधर भाग नहीं रही हैं। उन्हें खुशी है कि उनके जीवन में मैनुएल हैं। जो कि एक स्पेनिश बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने स्पेन में एक रेस्टोरेंट बनाने में मदद की थी। सर्विस बैकग्राउंड से आने के बाद आप एक बिजनेस के बारे में नहीं सोच सकते। आप खुद को बनाने के बारे में सोचते हैं। मैने हमेशा सोचा था कि मैं किसी के अंडर नौकरी करूंगी और एक लॉ फर्म से जुडुंगी। क्योंकि ये आसान है और भरोसेमंद भी। लेकिन उसने मेरी लाइफ सिक्योर करने में मदद की थी। मैं तो अब उससे मजाक में बोल भी देती हूं कि तुम अब मुझे छोड़ नहीं सकते। तुमको शादी करनी होगी।
ईशा गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी जल्द हो सकती है। फिलहाल वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं। भविष्य में जब भी होगा तो शादी कर लेंगी और उसके बाद बच्चे भी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हमेशा से बच्चे करने का सपना देखा है। उन्होंने कहा कि कुत्ते और बच्चे दोनों के बिना वह अपनी लाइफ के बारे में सोच ही नहीं सकती हैं।
ईशा के मुताबिक, मैनुएल से मिलने के पहले यानी 2017 में उन्होंने अपने एग्स फ्रीज कर लिए थे। बॉयफ्रेंड से मिलने के तीन साल पहले तक वह सिंगल थीं। अगर सब ठीक रहा तो वह जल्द शादी कर लेंगी। और उन्होंने एग्स फ्रीज करवाए हैं, इसकी जानकारी मैनुएल को है और वह पिता बनने के लिए भी कैयार हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह शादी करेंगे को बच्चे IVF या फिर सरोगेसी के जरिए होंगे। ईशा ने कहा कि अगर वह एक्ट्रेस न होतीं तो उनके तीन बच्चे हो चुके होते। ‘मैं हमेशा से बच्चे चाहती थी इसलिए मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चे होते।