आदेश का उल्लंघन कर झांसी से ललितपुर अप-डाउन कर रहे सरकारी कर्मी
ललितपुर न्यूज : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जहां एक ओर जिला प्रशासन काफी संजीदगी से कार्य कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों के अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सोशल मीडिया पर उस समय छा गया, जब एक पत्रकार द्वारा झांसी से प्रतिदिन निजी कार से अप-डाउन कर रहे अधिकारी से वार्ता करनी चाही।
गौरतलब है कि विगत दिनों झांसी से लौटकर आयी महिला नर्स को कोरोना संक्रमण हो गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुये जिले में तैनात सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को जो कि झांसी से प्रतिदिन अप-डाउन करते हैं को अप-डाउन करने से रोक दिया था। इस आदेश का आशय था कि झांसी में भयावह गति से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की जद से ललितपुर जिला बाहर रह सके। लेकिन लोक निर्माण विभाग में तैनात एक बाबू द्वारा प्रतिदिन अपनी निजी कार से झांसी से ललितपुर अप-डाउन किया जा रहा है। जिससे जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है, साथ में संक्रमण फैलने की संभावनाओं को बल मिल रहा है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर जारी हुयी तस्वीर के जरिए पत्रकार द्वारा उक्त बाबू से प्रतिदिन किये जा रहे अप-डाउन को लेकर बात करनी चाही, लेकिन बाबू द्वारा जबाव न देते हुये विभाग में बिना किसी जांच के दाखिल हो गये। शहरवासियों ने जनहित में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने की मांग उठायी है। ताकि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को रोका जा सके।
रिपोर्ट – राहुल साहू