अधोमानक सल्यूशन से सेनेटाइज किया तो होगी कार्यवाही : डीएम


ललितपुर न्यूज :
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य पूरी तत्परता के साथ कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जानकारी एकत्र हो सके, जिससे कोरोना से लडऩे में प्रशासन और अधिक क्षमता के साथ लड़ सके। इसके साथ ही इस सर्वे की क्रॉस चेकिंग भी करायें ताकि धरातल पर किये जा रहे सर्वे की स्पष्ट रिपोर्टिंग की जा सके।

उन्होंने कहा कि जनपद में सर्वे कर रहीं 980 टीमों की आशा एवं एएनएम के मोबाइल नम्बर व गांवों की सूची एकीकृत कन्ट्रोल रुम को उपलब्ध करा दें ताकि कन्ट्रोल रुम से उनकी लोकेशन ली जा सके, जिससे सर्वे के कार्य को और अधिक गति दी जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के कोविड अस्पतालों में भर्ती सभी 40 वर्ष की आयु से ऊपर के मरीजों को एक-एक पप्ल आक्सीमीटर उपलब्ध करायें, ताकि वे स्वयं ही समय-समय पर अपनी जांच कर सकें। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों के क्षेत्र में तत्काल व अनिवार्य रुप से सैनेटाइजेशन कराते रहें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि 01 लीटर पानी में 30 ग्राम की दर से ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर सैनेटाइजेशन किया जाना चाहिए, यदि अधोमानक सल्यूसन से सैनेटाइजेशन नहीं कराया जाता तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जनपद की प्रत्येक बैंक की ब्रांच में पीआरडी व पुलिस के जवान तैनात किये जायें, इन जवानों की जिम्मेदारी बैंक में लोगों को मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की होगी।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *