आगामी 5 से 15 जुलाई तक जनपद में घर-घर संवेदीकरण तथा सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जायेगा –  D.M.(वाराणसी)

यह अभियान पल्स पोलियो की तर्ज पर चलेगा। 2 सदस्यीय टीम द्वारा घर-घर सम्पर्क किया जायेगा

वाराणसी:  जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत आगामी 05 जुलाई से 15 जुलाई की अवधि में जनपद में घर-घर संवेदीकरण
तथा सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के संदर्भ में उन्होने बताया कि यह अभियान पल्स पोलियों अभियान की तर्ज पर संचालित होगा। जिसमें 02 सदस्यीय टीम द्वारा घर-घर सम्पर्क किया जायेगा। घर-घर सम्पर्क के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत बरती जाने वाली सावधानियों यथा मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग किया जायेगा तथा विशेष सावधानी के अन्तर्गत 02 गज की दूरी के नियम का पालन किया जाएगा ।

अभियान का उद्देश्य कोरोना से जुड़े लक्षणों की पहचान करना एवं जागरूकता को बढ़ावा देना:

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक घर का सर्वे करते हुये कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों जिसे इन्फ्लूयेन्जा लाईक इन्लेस (आई0एल0आई0) भी कहते है यथा बुखार, खॉसी, सॉस लेने में तकलीफ के मरीजो, एकाएक रूप से सॉस लेने में गम्भीर तकलीफ के मरीजों, (सारी) लम्बी एवं गम्भीर बीमारी जैसे डायबिटीज, हाइपरटेन्शन, हृदय रोग, किडनी, लीवर एवं फेफड़े इत्यादि महत्वपूर्ण अंगों की गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कैंसर पीडि़त व्यक्ति तथा 14 दिनों के अन्दर किसी पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति की पहचान करना तथा आवश्यकतानुसार उनका सैम्पलिंग करना है, साथ ही साथ प्रत्येक घर के सदस्यों को कोविड-19 से बचने वाली सावधानियों को बताना एवं उसके प्रति जागरूक करना है।

अभियान के सफल संचालन हेतु सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तैयारियाँ शीघ्र ही पूरी कर ली जायेंगी:

इस अभियान के सफल संचालन में नगर निगम, नगर पंचायते, अन्य स्थानीय नगरीय निकाय, पंचायत विभाग द्वारा भी सहयोग दिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0बी0सिंह ने बताया कि इस अभियान के सफल संचालन हेतु सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर माइक्रोप्लान सहित अन्य तैयारियॉ शीघ्र ही पूरी कर ली जायेंगी। अभियान की अवधि में प्रतिदिन सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जनपद स्तर पर सायंकालीन बैठकों का आयोजन कर प्रतिदिन के कार्य से सम्बन्धित सूचनाओं को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

पांच टीमों के ऊपर 1 पर्यवेक्षक एवं ज़ोन स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती:

अभियान के पर्यवेक्षण हेतु 05 टीमों के उपर 01 पर्यवेक्षक तथा ग्रामीण क्षेत्र मे ब्लाक स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र में बनाये गये जोन स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे। उन्होने कहा कि अभियान से प्राप्त दैनिक सूचनाएं कोविड महामारी को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होंगी। इन सूचनाओं का उपयोग कर के कोविड संक्रमित व्यक्तियों की तत्काल पहचान किया जा सकेगा ताकि उन्हें त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके साथ ही साथ कोविड-19 के प्रति समुचित जानकारी एवं जागरूकता में भी वृद्धि होगी।

अबतक कुल 738555 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है:

उन्होंने बताया कि जनपद में मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय दलों द्वारा किया जा रहा है जिसमें थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। आज वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 18 चिकित्सकीय टीमों द्वारा 1660 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। अब तक ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल विलेज फ्लू क्लीनिक के माध्यम से 216054 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें आज 14 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। आज कोई भी व्यक्ति को सैम्पल हेतु सन्दर्भित नहीं किया गया। विलेज मोबाईल फ्लू क्लीनिक के माध्यम से अब तक 446 मरीजों को सैम्पलिंग हेतु सन्दर्भित किया गया है। वाराणसी जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 8411 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 738555 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में कोई भी व्यक्ति नहीं है। वर्तमान में सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के मेडिकल कोरोनटाइन में 38 व्यक्ति भर्ती है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 56 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। ई0एस0आई0सी0 के आइसोलेशन में 39 पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय में 47 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, तथा बी0एच0यू0 में 14 मरीज भर्ती है।
ऽ जनपद में आज कुल 409 सैम्पल कलेक्ट किये गये। आज बी0एच0यू0 लैब से 392 सैम्पल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 07 नये कोरोना पाजीटिव केस सामने आये हैं। कल देर रात 16 कोरोना पाजीटिव केस के परिणाम प्राप्त हुये। इस प्रकार जनपद में कुल जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या-423 हो गयी है। 279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या-177 है। अब तक 11269 सैम्पल जनपद वाराणसी में लिये जा चुके हैं जिसमें से 10698 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हो चुका है। 570 सैम्पल का परिणाम आना अभी शेष है। प्राप्त परिणामों में 10224 परिणाम निगेटिव एवं 474 परिणाम पाजीटिव है। फ्लू पीडि़त एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये अब ई0एस0आई0 हास्पिटल पाण्डेयपुर में अलग से आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है, जिसमें चिकित्कीय परामर्श तथा दवायें दी जा रही है। प्रातः 08 से 04 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श पर जॉच हेतु नमूना भी लिया जा रहा है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में भी फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा हॉट स्पाट क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 08 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 26 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे कराया गया। अब तक 1207 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 2616 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 108 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है।

रिपोर्ट: अनुुुराग तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *