महाराष्ट्र सरकार व अन्य राज्यों के साइबर सेल ने यह जानकारी दी है आजकल टिक टॉक प्रो नाम से साइबर अटैक किया जा रहा है। व्हाट्सएप और मैसेज के जरिए टिक टॉक प्रो मालवेयर (साइबर वायरस) को बहुत ही तेजी से फैलाया जा रहा है। यह फेक टिक टॉक एप के रूप में फैल रहा है।
कुछ समय पहले भारत में इस ऐप को बैन कर दिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद टिक टॉक प्रो लिंक को लोग उत्सुकतावस डाऊनलोड कर रहे हैं कि कहीं फिर से यह ऐप अवेलेबल तो नही हो गया? वे इस बात से अनजान है कि यह फेक मैसेज है जो कि एक तरह का साइबर वायरस है।
साइबर सेल ने उन यूज़र्स को चेताया है कि यह वायरस आपकी व्यक्तिगत डेटा कलेक्ट कर रहा है। यह वायरस आपके फ़ोन गैलरी, ऑडियो, वीडियो या फिर कोई भी डेटा कलेक्ट कर सकता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सारे आंकड़े वो स्टोर कर रहा है।