अज्ञात चोरों पर भैंसें चोरी करने का युवक ने लगाया आरोप , जिलाधिकारी से की शिकायत 

ललितपुर दैलवारा  के अंतर्गत ग्राम सिद्धपुरा निवासी सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रामलाल सिंह ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि भैंसें अपने बाड़े में बंधी थी हुई थी दिनांक 18/06/2020 को जब सुबह  भैंसो का दूध लगाने के लिए गया तो वहां पर देखा कि भैंसें नहीं है  कोई अज्ञात व्यक्ति भैंसें चोरी कर के ले गया है उसी दिन से पीड़ित लगातार गांव गांव जाकर खोजबीन तलाश कर रहा है। परंतु आज तक हमारी 3 नंग भैंसें नहीं मिली हैं जिससे करीब 150000 रुपया का नुकसान हो चुका है । दूध देने वाली भैंस का बच्चा घर पर बंधा हुआ है ।
भैंसों का हुलिया निम्न प्रकार है।
एक बड़ी भैंस दूध देने वाली करीब सबा फिट सींग पीछे मुड़े आयु 7 साल रंग गहरा भूरा
पूछ लंबी पीछे पैरों तक ।
दूसरी भैंस अनवयानी  भैंस जो गर्भवती है सींग 5 इंच जो ऊपर मुड़े हुए घुंडी प्रकार के रंग काला पूछ लंबी खुरो तक आयु 5 साल । तीसरी भैंस पडिया आयु 5 साल  सींग 5 इंच बगल को मुड़े रंग काला मूंछ लंबी खुरो तक पीड़ित ने जिलाधिकारी से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करके गिरफ्तार किए जाने  व भैंसें बरामद कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट: राहुल साहू
पंकज कुमार रायकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *