आकाशवाणी गोरखपुर के अजीत राय बने प्रसार भारती एसोसिएशन के यूपी के “स्टेट सेक्रेटरी”
देश भर के दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्रों को संचालित करने वाली “प्रसार भारती” के इंजीनियरिंग कर्मचारियों की एकमात्र एसोसिएशन APBEE के वर्ष 2024-2026 के कार्यकाल के लिए हुये ऑनलाइन चुनावों में आकाशवाणी गोरखपुर के इंजीनियर श्री अजीत कुमार राय को उत्तर प्रदेश राज्य के “स्टेट सेक्रेटरी” के पद पर जीत हासिल हुई, जबकि दूरदर्शन लखनऊ के इंजीनियर श्री सुनील सिंह कुशवाहा को “जॉइंट स्टेट सेक्रेटरी” चुना गया। देश भर के विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्रों पर नियुक्त प्रसार भारती के इंजीनियरों के ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से केंद्रीय, जोनल और सभी राज्यों की कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव सम्पन्न करवाये गये।
एसोसिएशन के इस चुनाव में केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर दूरदर्शन महानिदेशालय दिल्ली के श्री अतुल यादव, जनरल सेक्रेटरी के पद पर सेन्ट्रल आर्काइव्ज दिल्ली के श्री हरी प्रताप गौतम, एडिशनल जनरल सेक्रेटरी के पद पर श्री योगेश सागर, उपाध्यक्ष (दूरदर्शन) के पद पर श्री सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष (आकाशवाणी) के पद पर श्री सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री संदीप वर्मा, सेक्रेटरी (ईए) के पद पर श्री आशीष प्रजापति और सेक्रेटरी (तकनीशियन) के पद पर श्री नितिन बिहारी पंड्या ने जीत हासिल की। जोनल कार्यकारिणी के चुनावो में नार्थ जोन के अध्यक्ष पद पर श्री हर्ष ओझा ने जीत हासिल की।
प्रसार भारती के इंजीनियरिंग कर्मचारियों के एसोसिएशन के वर्ष 2024-2026 के कार्यकाल हेतु सम्पन्न हुये इस चुनाव के परिणाम आने के बाद देश और प्रदेश के विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों ने जीत हासिल करने वाले अपने साथियों को बधाईयां और शुभकामनाएं भेजी।