अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर ने स्वतंत्रता दिवस पर किया महापुरुषों को याद

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर स्वतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण तथा मिष्ठान वितरण किया गया

इस दौरान हमारे मुख्य अतिथि भाई साहब अमर सिंह गौर जी ने कहा की यह वो दिन है जब अंग्रेजों ने भारत को छोड़ दिया और इसकी बागडोर हिन्दुस्तानी नेताओं के हाथ में आयी। ये भारतियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है और भारत के लोग इसे हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं और आजादी के इस पर्व की शान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे और समस्त विश्व को यह याद दिलाते रहेंगे कि सादगी भारत की परिभाषा है कमजोरी नहीं। हम सह भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर लड़ भी सकते हैं।

इसके तत्पश्चात ललितपुर में स्थापित समस्त स्वतंत्र सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया ।

जिला संयोजक पियूष प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारतीयों के लिये यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता क्यों की वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से, 15 अग्स्त 1947 में भारत को आजादी मिली थी।

हालाँकि अंग्रेजों से आजादी पाना भारत के लिये आसान नहीं था; लेकिन कई महान लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे सच कर दिखाया। अपने सुख, आराम और आजादी की चिंता किये बगैर उन्होंने अपने भावी पीढ़ी को एक स्वतंत्र भारत देने के लिये, अपना जीवन बलिदान कर दिया।

इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सुमित प्रताप सिंह विभाग संयोजक झांसी विभाग राहुल राजपूत प्रदेश सह मंत्री शिरोमणि लोधी जिला संयोजक पीयूष प्रताप सिंह बुंदेला , रामजी माडवारी

तहसील संयोजक महेंद्र कुमार नगर मंत्री हर्ष त्रिपाठी नगर छात्रा प्रमुख शिवा राजे बुंदेला SFD प्रमुख शुभम वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपासना राजा कॉलेज इकाई अध्यक्ष ज्योति खटीक शालिनी विश्वकर्मा मानसी खटीक मोहित साद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *