आक्रोशित मजदूरों ने सक्सेना चौराहा व कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया जाम
महराजगंज:- नगर के मुख्य चौराहे पर मजदूरों द्वारा मंडी में साइकिल खड़ा करने को लेकर दुकानदार की पिटाई से मजदूरों में आक्रोश फैल गया । सक्सेना चौराहे पर जाम लगा दिया । इसके बाद भी मजदूरों का गुस्सा नहीं थमा । कलेक्ट्रेट पहुंच गए । वहां भी जाम लगा दिया । मजदूरों का कहना था कि आए दिन उनके साथ नगर तिराहे पर बदसलूकी होती रहती है । एसडीएम मजदूरों को समझा रहे थे लेकिन लेकिन मजदूर सीधे डीएम से मिलकर अपनी बात करने के लिए डटे हुए थे ।
शहर के सक्सेना चौराहे पर हर दिन की तरह सुबह मजदूर काम की तलाश में पहुंचे हुए थे । तहसील गेट के पास सेवई विक्रेता व एक कपड़ा व्यवसाई ने दुकान के सामने साइकिल खड़ा करने को लेकर एक मिस्त्री की पिटाई कर दी । इससे मजदूर नाराज हो गए और सक्सेना चौराहे पर जाम लगा दिया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझा – बुझाकर कर जाम समाप्त कराई और एक आरोपित को भी पकड़कर के थाने ले गई । सक्सेना चौराहे पर जाम समाप्त करने के बाद मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंच गए और वहां भी जाम लगा दिया । इसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे । मजदूरों को समझाने का प्रयास कर रहे थे । लेकिन मजदूरों का कहना था कि डीएम से मिलकर ही अपनी बात बताएंगे , दोपहर तक गहमागहमी जारी था ।