अलीगढ़ डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

एसएसपी, सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।

अलीगढ़ : 13 जुलाई 2020 की सुबह तक लॉक डाउन के दौरान सब्जी, फल, दूध, दही, पनीर की दुकानें प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक तथा फुटकर मेडिकल स्टोर की दुकानें व अस्पताल 9 बजे से 7 बजे तक खुलेंगे। मास्क अनिवार्य के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए – डीएम।

क्या सेवाए रहेंगी जारी क्या नही 

• दूध की दुकानें शाम 4 बजे से 6 बजे तक भी खुलेंगी – डीएम।

• दूध, दही, पनीर, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर, अस्पताल को छोड़कर रहेगा सम्पूर्णन लॉक डाउन, नहीं खुलेंगे बाजार, अनाज मंडी भी रहेगी बन्द – डीएम।

• सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में लॉक डाउन का कराएं सख्ती के साथ पालन – डीएम।

• एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में सर्वे करने वाली निगरानी टीमों के कार्यों की करें समीक्षा, गांव-गांव करे भ्रमण – डीएम।

कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-

1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कल 31 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।

2. शासन के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10.07.2020 रात्रि 10:00 बजे से सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त बाजार (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रहेगे।लाॅक डाउन के दौरान नगरीय निकायों नगर निगम ग्राम पंचायत में लगातार सेनीटाईजेशन व साफ-सफाई का कार्य होगा। इसके सम्बन्ध में निर्देश दिये जाते है कि नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त चिकित्सा अधीक्षक रोस्टर बनाकर कार्य करेंगे तथा रोस्टर को अधोहस्ताक्षरी एवं कोरोना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।अपर जिलाधिकारी प्रशासन नगर निगम क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी अपनी तहसील के तथा नगर निगम क्षेत्र में समस्त थानावार मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी होंगे।

3.निर्देश दिये कि लाॅक डाउन के दौरान सब्जी, फल की ढकेल/दुकान, दूध, दही, पनीर प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक खोली जायेगी तथा दूध की दुकानें शाम से 4 बजे से 6 बजे के बीच खुलेंगीं। फल एवं सब्जी के धनीपुर मण्डी प्रातः 6 बजे तक ही खुलेगी। अनाज मंडी बंद रहेगी, किराना की दुकानें, इन्ड्रस्टियल स्टेट एवं थोक व्यापार की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिये कि उक्त समायानुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर लाॅक डाउन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाये। तहसील क्षेत्रों में जो मुख्य शहर व बाजार हैं, पूर्णतः बन्द रहेगे।

4. घर-घर सर्वे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी टीमों के द्वारा कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले चिन्हित किये गये व्यक्तियों के सेम्पल न किये जाने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले चिन्हित किये गये व्यक्तियों के तत्काल सेम्पलिंग किया जाना सुनिश्चित करें। यदि आशा, आंगनवाड़ी एवं एमओआईसी के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है तो उनके के विरूद्व विभागीय/प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें।

5.डाक्टर एसपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि 79 एम्बुलेंसों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यकतानुसार तैनात करते हुये उसकी सूची कोरोना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें। घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित 1100 व्यक्तियों के सापेक्ष मात्र 300 व्यक्तियों का ही कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग की गयी है। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये अपने नेतृत्व में घर-घर सर्वे के दौरान निगरानी टीमों के द्वारा चिन्हित किये गये व्यक्तियों की शत-प्रतिषत सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें

6.अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 हेतु नोडल अधिकारी जनपद में आये हैं, जो कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु समीक्षा करेंगे। निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी नगर, प्रशासन, वि0रा0,मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु की गयी समस्त कार्यवाहियों की तैयारी कर ली जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *