अलीगढ़: गोंडा थाने में BJP MLA और थानाध्यक्ष के बीच मारपीट, थानाध्यक्ष निलंबित
अलीगढ़ न्यूज़:
गोंडा थाने में इगलास के भाजपा MLA राजकुमार सहयोगी और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान थाने में अफरा तफरी मच गई। मारपीट के दौरान विधायक और SO ने एक दूसरे पर खूब आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई।
थानाध्यक्ष पर गंभीरआरोप :
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ कथित तौर पर थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट के मामले पर विरोध प्रदर्शन जारी है। विधायक का आरोप है कि कुछ दिन पहले ABVP के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की सिफारिश के लिए थाने पहुंचे थे लेकिन थानाध्यक्ष रुपये पैसे लेकर मामले में कार्रवाई नही की। मौके पर एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा भी मौजूद रहे।
इस घटना पर मुख्यमंत्री सख्त:
गोंडा थाने में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि DGP यूपी को उचित व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित और एएसपी ग्रामीण का तबादला किया जा रहा है।
फोटो साभार: ANI