अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ नाम रखने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
अलीगढ़ जनपद का नाम बदलकर हरिगढ़ रखें जाने के संबंध में खैर अखण्ड भारत हिंदू सेना जट्टारी और टप्पल की टीम ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र ।
अखण्ड भारत हिंदू सेना के जिला सह सयोंजक गणेश हिंदू के नेतृत्व में अखण्ड भारत हिंदू सेना जट्टारी और टप्पल ब्लॉक की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अलीगढ़ जनपद का नाम बदलकर हरिगढ़ रखें जाने की सिफारिश की ! अखण्ड भारत हिंदू सेना के जिला सह सयोंजक गणेश हिंदू ने कहा कि भारत वर्ष की गरिमामयी संस्कृति एवम इतिहास के अनुरूप इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने से अखण्ड भारत हिंदू सेना संगठन बहुत ही गौरववावित हुआ है
अलीगढ़ जनपद की अधिसंख्यक आवादी के लिए अलीगढ़ शव्द एवम इसका अर्थ महत्वहीन है ! यहां पर अधिसंख्यक वर्ग के हिंदूवादी संगठन इसी कारण इसे हरिगढ़ लिखते हैं ! अतः जन आकांक्षाओ और भारत वर्ष के इतिहास के अनुरूप अलीगढ़ जनपद का नाम गरिमामयी नाम हरिगढ़ रखा जाना चाहिए ! इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष टप्पल युवी पंडित, ब्लॉक उपाध्यक्ष कर्मवीर चौधरी, ब्लॉक गौ रक्षा प्रमुख यशवीर चौधरी, ब्लॉक सह गौ रक्षा प्रमुख ओमकार सिंह,ब्लॉक् सयोंजक गोविंद शर्मा, ब्लॉक सह सयोंजक मनोज हिंदू ,ब्लॉक मंत्री रवित चौधरी, ब्लॉक संगठन मंत्री दीपक चौधरी, ब्लॉक आंदोलन प्रमुख संचिन मालान, जट्टारी नगर उपाध्यक्ष जादु शर्मा, जट्टारी नगर सह गौ रक्षा प्रमुख कपिल अत्री ,नगर मंत्री रोहित अत्री , नगर आंदोलन प्रमुख सौरभ चौधरी ,नगर महामंत्री योगेंद्र हिंदू ,राहुल अत्री नगर सह संयोजक आदि हिंदूवादी नेता मौजूद रहे।