खैर निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने गांव बझेड़ा में प्रवासी मजदूरों को बांटे खाद्य सामग्री के पैकेट
अलीगढ
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने अन्य जिलों से अपने घर वापस आए प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।

लेखपाल अरुण कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को अभी रोजगार नहीं मिल सका है जिसके चलते उनकी परेशानी को देखते हुए उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए हैं।
और उनके खाते में एक ही हजार रुपए सरकार द्वारा भेजे जा रहे हैं। इस मौके पर निगरानी समिति के डेवेड कुमार, मुवीन मालिक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- लक्ष्मन सिंह राघव