अलीगढ़ खैर के गांव सुजानपुर मे भी रखी गयी राम मंदिर निर्माण के लिये शुभ मुहुर्त मे आधारशिला।
अयोध्या में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है और भव्य विराट मंदिर बनने जा रहा है । इस खुशी के अवसर पर अलीगढ़ खैर के गांव सुजानपुर मे राम भक्त ग्रामीणों ने शुभ मुहुर्त मे शंख नाद करते हुए ढोल नगाडों पर नाचते ओर जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे गांव मे प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान राम भक्तों गुलाल भी उड़ाया। अयोध्या में हुए शिलान्यास के शुभ मुहुर्त के समय पर ही गांव मे भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्मान हेतु राम मंदिर की आधार शिला रखकर गांव के सभी लोगो ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पी के सारस्वत रंजीत सारस्वत,
एंव , अकिंत शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़