अलीगढ़ पलवल हाईवे पर सेव से भरा पलटा ट्रक, ट्रक के पहिए टूटकर हुए अलग

अलीगढ़ खैर टप्पल थाना क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित हजियापुर गांव स्थित डेयरी के पास सड़क पर गुजर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटे भर रहा ट्रक चालक रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रक अलीगढ़ पलवल हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

तेज रफ्तार के साथ सड़क के बीचो बीच डिवाइडर में टक्कर लगते ही सेव से भरा ट्रक दो हिस्सों में बट गया और ट्रक के पहिए ट्रक से निकलकर दूर चले गए। तो वही ट्रक चालक ट्रक को सड़क पर पलटने के बाद उस में फस गया जिसके बाद सड़क पर ट्रक पलट कर देख दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से ट्रक के अंदर फंसे ट्रक चालक को सकुशल ट्रक से बाहर निकाला गया। इस दौरान सेव से भरे ट्रक को सड़क पर पलटते ही सेव की पेटियां सड़क पर बिखर गई। जिसके चलते भारी तादाद में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *