अलीगढ़ टप्पल ब्लॉक के ताहरपुर ग्राम समिति के पंचायत सदस्यों की मीटिंग स्थगित
विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण मीटिंग हुई रद्द
अलीगढ़ खैर तहसील के टप्पल ब्लॉक के गांव तारपुर में अफसरों द्वारा गठित की गई ग्राम समिति के पंचायत सदस्यों के अनुपस्थिति के कारण निर्धारित आज की मीटिंग स्थगित की गई विगत दिनों में ग्राम प्रधान के निस्तारित के कारण ADO और अफसरों ने सदस्यों को चुना था परंतु विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया था कारण में उन्होंने ये बताया था कि अफसरों द्वारा चुनने की प्रक्रिया एक पक्षीय थी इसमें दूसरे पक्ष को न तो बुलाया गया था और न ही उन्हें सूचित किया गया था यहां तक कि उनकी राय भी नहीं ली गई थीअब जब विपक्ष ने विरोध किया था तब ADO ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे उनकी राय के बाद सदस्यों को चुनने का निर्णय लिया था और आज की तिथि तय की थी लेकिन दोनों पक्षों में से एक पक्ष जिनमें से सदस्य नियुक्त किए थे और जिनका विरोध हुआ था वो आज अनुपस्थित हो गए इस कारण इस मीटिंग को रद्द करना पड़ा अब यह मीटिंग शुक्रवार को रखी गई है और दोनों पक्षों से अनुरोध किया है कि वह उपस्थित रहे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़