अमांपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में घंटों पड़ा रहा मरीज नहीं मिला कोई भी उपचार
कासगंज।जनपद के अमान्पुर मे कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के समय चलते हुए बहुत समस्याएं आ रही हैं लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और ना ही कोई काम कर पा रहे हैं ऐसे में जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो अमांपुर चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही की वजह से मरीज अत्यधिक परेशान हो रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया है ग्राम नगला गुलरिया का जहां पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी रमेश चंद्र अपनी ड्यूटी करने के लिए अमांपुर से सहावर जा रहे थे।
अचानक रास्ते में हालत खराब होने की वजह से बीच रास्ते में रुक कर आराम करने लगे और अपने पुत्र कौशल किशोर को कॉल किया जब कौशल किशोर ने देखा के पिताजी बीमार है उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अमांपुर लाए जहां पर रमेश चंद्र को पुरुष वार्ड में लिटा लिया और डॉक्टर से मिलने गए।
जहां पर उन्होंने डॉक्टर से बात की कि जो पर्ची बनती है वह कहां है तो डॉक्टर साहब ने कह दिया कि पर्ची नहीं बनेगी और जब हम फ्री होंगे उसके बाद मरीज को देखेंगे।
फिर कौशल किशोर वापस चले गए जाने के बाद फिर से आधे घंटे करीब बाद में आए फिर बात की तो डॉक्टर साहब ने उन्हें लताड़ दिया और किसी भी डॉक्टर ने उनकी एक न सुनी इस प्रकार परेशान होकर अंततः वहां से अपने पिता को लेकर एटा चले गए और वहां इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट सचिन उपाध्याय