अमेज़न प्राइम वीडियो की छवि बदलने वाली वेब सीरीज का दूसरा सीजन ‘मिर्ज़ापुर-2’ की रिलीज़ डेट पक्की हुई

ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो का बहुचर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। लंबे इंतेज़ार के बाद इस शो का दूसरे सीजन आने वाला है।आखिरकार दो साल बाद ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। जी हां 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी यह सुपरहिट सीरीज का दूसरा सीजन।

पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल होंगे दमदार भूमिका में:

इस वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल की भूमिका दमदार होने वाली है। पिछले सीज़न में पंकज त्रिपाठी ने ‘कालीन भइया’ के रोल में प्रशंसकों को जबदस्त प्रभावित किया था। अली फज़ल ‘गूड्डू पंडित’ के रोल में एक बॉडीबिल्डर की भूमिका में नज़र आए थे। वही मुन्ना त्रिपाठी का रोल दिव्येंदु शर्मा और बीना त्रिपाठी की भूमिका रशिका दुग्गल व गोलू गुप्ता का किरदार श्वेत्रा त्रिपाठी निभा चुकी हैं।

गली-गलौज और उत्तेजक दृश्यों के लिए मशहूर हुआ था शो:

दरअसल ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज अपने उत्तेजक दृश्यों व आम भाषा मे गाली गलौज एवं जबरदस्त क्राइम एक्शन सीन के लिए काफी पॉपुलर हुआ था। पंकज त्रिपाठी एक कालीन व्यापारी और राजनीति के आड़ में गंदे खेलों को अपने किरदार में बखूबी उतारा था। वही राशिका दुग्गल के बोल्ड दृश्यों की भी खूब चर्चा हुई थी।

इस शो ने बदली अमेज़न प्राइम वीडियो की छवि:

मिर्ज़ापुर प्रसारित करने के पूर्व ओटीटी प्लेटफार्म पर प्राइम वीडियो की छवि इस तरह के बोल्ड दृश्यों को दिखाने वाली नही थी। मिर्जापुर का प्रसारण इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला साबित हुआ था। आमतौर पर इस तरह की उत्तेजक दृश्यों, हिंसा और गालियों वाली क्राइम सीरीज नेटफ्लिक्स या एमएक्स प्लेयर पर ही देखने को मिलती है। लेकिन मिर्जापुर के रिलीज के बाद इस प्लेटफार्म को भी इन्हीं में शामिल कर दिया।

 

इस बार दिखेंगे कुछ नए चेहरे भी:

पिछले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के किरदार में थे और इस बार भी रहेंगे। जबकि सीजन-2 में अली फजल यानी गुड्डू भैया बदले की आग में जल रहे हैं। शो में इसके अलावा दिव्‍येंदु शर्मा भी हैं। जिनके फूलचंद उर्फ मुन्‍ना त्रिपाठी की भ‍ूमिका ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इनके साथ साथ इस बार कुछ नए चेहरों का भी इस शो में आगमन हुआ है। इस बार विजय शर्मा, प्रियांशु पैन्यूली और इशा तलवार भी प्रमुख किरदार में नज़र आएंगे। 23 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद इस सीरीज को 24 और 25 अक्टूबर की छुट्टियों का भी फायदा मिलेगा। इस सीरीज के मेकर्स का कहना है कि प्रमाणिकता को खोए बिना भारत के अंदरूनी इलाकों से रोमांचकारी और अनकही कहानियों को लाना हमारी सबसे बड़ी जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *