१० वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में एम्बिशन कॉन्वेंट स्कूल में आर्या अनुपम ने किया टॉप
एम्बिशन कॉन्वेंट स्कूल ,उजियार का १० वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम १०० % रहा | इसके लिए प्रबंधक – अजित राय ने अपने सभी विद्यार्थियों समेत प्रधानाचार्या – सरोज राय के पूरी विद्यालयी स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दिये |
विद्यालय के टॉप ३


एम्बिशन कॉन्वेंट स्कूल ब्लाक खंड सोहाव में सीबीएसई पैटर्न में एक उन्नत पद्धति से शिक्षा देने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है | इस विद्यालय के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह यह वर्ष भी शत- प्रतिशत परिणाम के रूप में अंकित हुआ | विशेष बात यह रही कि इनके विद्यालय के १० वीं परीक्षा में ९४.२ % अंको के साथ आर्य अनुपम पुत्री अवधेश कुमार चौबे प्रथम स्थान पर रहीं | द्वितीय स्थान पर मधुर सागर पुत्र अमरशक्ति उपाध्याय ९४.०० % के साथ तथा तृतीय स्थान पर ९०.६% अंकों के साथ अनुष्का तिवारी पुत्री विजय शंकर तिवारी रही |
प्रबंधक का विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को शुभकामना सन्देश
इस विद्यालय के प्रबधंक अजित राय ने एक सैल्फी वीडियो जारी करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्रों को तथा प्रधानाचार्या सरोज राय समेत इनकी समस्त विद्यालयी स्टाफ को इस अभूतपूर्व योगदान के लिए बधाई और शुभकामना दिए |