अमित तिवारी को बनाया गया राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद का यूपी अध्यक्ष…सौंपी गई जिम्मेदारियां

अमित गुरु
अमित गुरु

महाराजगंज: राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने अमित गुरु को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत करते हुए परिषद ने श्री गुरु को तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी है।
आशय से अवगत कराया है। श्री पचौरी ने उम्मीद जताई है कि अमित गुरु के नेतृत्व में खेल उत्थान परिषद उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों और खेल विधा के विकास और तरक्की का नया आयाम स्थापित करेगा!

अमित गुरु

अमित गुरु, जिला एथलेटिक्स संघ में बतौर महासचिव एक दशक से अधिक कार्यरत रहे:

बताते चले कि श्री गुरु महाराजगंज जनपद के जिला एथलेटिक्स संघ में बतौर महासचिव एक दशक से भी अधिक समय से जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते आ रहें हैं। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को शिरकत कराने में उनका योगदान भी अनवरत जारी है।

अपने जिम्मेदारियों के बखूबी निर्वहन का आश्वासन दिया:

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री गुरु ने कहा कि बचपन से खेल मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बतौर खिलाड़ी/ऑफिसियल राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर मैंने कई बार भाग लिया और अब खिलाड़ियों की पौध को आगे बढाने में प्रयत्नशील रहता हूँ। उन्होंने अपने मनोयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पचौरी सहित पूरी कार्यकारिणी
प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने जिम्मेदारियों के बखूबी निर्वहन के लिए आश्वस्त किया है।

अध्यक्ष बनने पर, सबसे मिली बधाइयाँ:

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रो. डॉ सुनील तिवारी, डॉ डीसी लाल, डॉ राहुल शर्मा, डॉ रामेंद्र तिवारी,संजीव पांडेय,डॉ संजय चौहान,डॉ अनिल सूर्यवंशी, समीम खान,लारेंज एड्स,वाजिद अली, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ आदर्श तिवारी,डॉ अरविंद बहादुर सिंह,डॉ जय सिंह, इरशाद खान, डॉ आदित्य प्रताप सिंह, डॉ सत्येंद्र पुरी, वीरेंद्र शुक्ला,डॉ शिल्पा शर्मा, राघवेश पति त्रिपाठी,सुनील कुमार मिश्रा, डॉ संजीव मिश्रा, डॉ रामजी मिश्रा, अजय राय, अजय कुमार,हेमन्त चौहान,उपेंद्र पांडेय, हरि सिंह, डॉ अतुल तिवारी,डॉ मनीष गुप्ता,  अजय कुमार, डॉ विवेक श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

रिपोर्ट: अरविंद पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *