अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे-बहु और पोती भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई। लेकिन जया बच्चन की रिपोर्ट नेगटिव आयी है।
कोरोना का आंशिक लक्षण दिखा ऐश्वर्या और आराध्या में:
ऐश्वर्या और आराध्या की करोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। 46 साल की ऐश्वर्या और साढ़े 8 साल की उनकी बेटी आराध्या में कोरोना का आंशिक लक्षण पाया गया है। उनमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं दिख रहा है। लेकिन उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
दोनो अपने घर में ही आइसोलेट:
ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन, दोनों को अपने घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है । कोरोना के हल्के प्रभाव के कारण उन्हें हॉस्पिटलाइज नहीं किया गया। जबकि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को हॉस्पिटलाइज किया गया है। अस्पताल के तरफ से जारी बयान में दोनों के स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।
शहंशाह ने अपने प्रशंसकों को पैनिक ना होने की सलाह दी:
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के परिवार पर कोरोना की बुरी नज़र की छाया पड़ चुकी है। लेकिन स्टारों से सजे इस परिवार में हौसले बुलंद हैं। वे स्वयं धैर्य का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रशंसकों को पैनिक ना होने का सलाह दे रहे हैं।