अंडला के पास मैजिक टेंपो खड़े छोटा हाथी टेम्पो में घुसा मैजिक टेंपो चालक घायल।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला के पास उस समय बड़ा हादसा टल गया जब जट्टारी की तरफ से आ रहा मैजिक टेंपो अंडला पर खड़े छोटा हाथी टेंपो में अनियंत्रित होकर घुस गया। हादसे में मैजिक टेंपो चालक गंभीर घायल हो गया घटना देकर स्थानीय राहगीर और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल टेंपो चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से अलीगढ़ जिला अस्पताल भिजवाया जानकारी के अनुसार मैजिक टेंपो चालक जीतेंद्र पुत्र मित्तर निवासी काकाबेगपुर थाना दादो शुक्रवार की साम चार बजे कस्बा जट्टारी से पतंजलि का सामान से छोड़कर वापस अलीगढ़ आ रहा था।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़