अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर मौत
अनूपशहर/संवाददाता : अंतिम संस्कार के बाद गांव वापस लौट रहे बाइक सवार ग्रामीण की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा ग्रामीण गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम नहीं लगने दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र (40) पुत्र नरेंद्र निवासी देवी का नगला गांव के किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में अनूपशहर आया था। अंतिम संस्कार के बाद लगभग सांय चार बजे रविंद्र अपनी बाइक हीरो होंडा से गांव वापस जा रहा था। अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर गांव जिरोली के निकट सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें रविंद्र पुत्र नरेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रविंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा काटने लगे। ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया किंतु मलकपुर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम नहीं लगने दिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरा साथी रामकिशोर पुत्र रामजी लाल की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है।
कैमरामैन मोहित कुमार के साथ
विवेक कुमार डौजी, (संवाददाता)