फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने भू समाधि लेने के लिए कब्र खोदने का ऐलान कर दिया

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त को फीस में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद से ही कई स्टूडेंट्स ने छात्र संघ भवन के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो अब तक जारी है। विरोध में छात्र-छात्राएं लगातार 22 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। अब यहां छात्रों ने भू समाधि लेने के लिए कब्र खोदने का ऐलान कर दिया है।

बताया जा रहा है कि धरना-प्रदर्शन कर रहे दो छात्र भू समाधि लेने की तैयारी में जुट गये हैं। इन दोनों छात्रों का नाम सत्यम कुशवाहा और आदर्श भदौरिया हैं। भू समाधि के लिए छात्र विश्वविद्यालय परिसर में ही गड्ढा खोदने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं इन दोनों छात्रों को समर्थन बाकी के छात्रों से भी मिल रहा हैं।

इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और उसने छात्रों को जबरन हटाना शुरू कर दिया। इस पर छात्रों और पुलिस कर्मियों में देर तक झड़प हुई। पुलिसकर्मी एक-एक छात्र को घसीट कर वहां से हटाने लगे। देखते ही देखते विश्वविद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

फीस वृद्धि के विरोध में इससे पहले सोमवार की सुबह  ABVP के छात्रों ने विश्वविद्यालय के सभी प्रवेश द्वारों में तालाबंदी कर दी थी। एबीवीपी के छात्रों ने पेन डाउन के तहत विश्व विद्यालय परिषद के गेटों पर तालाबंदी कर दी थी।

पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी गेट पर बंद तालों को तोड़ दिया। ABVP के छात्रों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर और अंदर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

देर शाम को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के लापता होने का पोस्टर जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *