मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ‘जेठ’ के खिलाफ रोड शो करेंगी और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा की नेता अपर्णा यादव 23 मई को आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए रोड शो कर वोट मांगेंगी। मैनपुरी और कन्नौज में अखिलेश और डिंपल के खिलाफ भले ही चुनाव प्रचार ना किया हो लेकिन अब अपने दूसरे जेठ के खिलाफ आजमगढ़ में रोड शो करेंगी। इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी अपर्णा को डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि इन अटकलों पर खुद अपर्णा ने सामने आकर विराम लगा दिया था। अपर्णा यादव BJP प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में 23 मई को आजमगढ़ में रोडशो करेंगी और अपने दूसरे जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी। आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के खिलाफ धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं।
इस बार समाजवादी पार्टी की ओर से मुलायम परिवार के पांच सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद अपनी पुरानी सीट कन्नौज, मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। अपर्णा यादव ने कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद और बदायूं में अपने परिवार के लोगों के खिलाफ प्रचार नहीं किया था, लेकिन अब वो आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के खिलाफ प्रचार करती हुए दिखाई देंगी।
बता दें कि आजमगढ़ सीट पर 2019 के चुनावों में अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी। अखिलेश ने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से जीत हासिल करने के बाद उन्होंने आजमगढ़ सीट को छोड़ दिया था। उसके बाद हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया, लेकिन वो दिनेश लाल यादव से चुनाव हार गए। अब एक बार फिर इन ये दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
आजमगढ़ में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंक दी है। मंगलवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने आजमगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां की। इसके जवाब ने बीजेपी ने भी कमर कस ली है। बीते चार दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के तीन दौरे कर चुके हैं। अब 23 मई को बीजेपी ने यहां दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में अपर्णा यादव को उतार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी भी 16 मई को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।