अपने ट्विटर हैंडल को सुरक्षित कैसे करें//आइए जानते हैं…

Hackers

जब हैकर्स ने बिल गेट्स, बराक ओबामा और एप्पल तक के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया है तो हम किस खेत की मूली हैं। माना कि हम उनके जैसे अमीर नहीं है परंतु ये हैकर्स हमारे अकाउंट्स का इस्तेमाल कर गैर कानूनी कार्य आसानी से कर सकते हैं। इस कारण अपने ट्विटर हैंडल को सिक्योर करना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है। इसके लिये 2एफए सुरक्षा बेस्ट ऑप्शन है।

क्या है 2FA सिक्योरिटी?

आप भी अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर परेशान है तो 2FA अर्थात टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल जिस प्रकार साइबर क्राइम का प्रकोप बढ़ गया है तब केवल ट्विटर ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल दूसरे ऑनलाइन अकाउंट्स के साथ भी किया जा सकता है। ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए लॉगिन वेरिफिकेशन इनेबल करना आपके लिए बेहतर हो सकता है। एक स्ट्रांग पासवर्ड के साथ इसका उपयोग आपके अकाउंट को और भी सिक्योर कर देगा। इस ऑप्शन में जब भी आप अपने ट्विटर अकाउंट को ओपन करेंगे तो 6 अंको का एक वेरिफिकेशन कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। उस कोड को इंटर करने के बाद ही आप का ट्विटर अकाउंट खुल पाएगा।

2FA इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए STEP फॉलो करें:

∆टि्वटर लॉगिन वेरिफाईड करने के लिए ईमेल एड्रेस और फोन नंबर को CONFORM करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको ट्विटर अकाउंट को लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल आइकन (PROFILE ICON) पर क्लिक करना होगा।

∆इसके बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी (SETTINGS AND PRIVACY) पर जाना होगा। यहां अकाउंट्स (ACCOUNTS) के ऑप्शन में जाने के बाद सिक्योरिटी (SECURITY) पर क्लिक करना होगा।

∆फिर यहां पर आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना होगा इसके लिए यहां पर टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनकर उसके आगे का बॉक्स टिक (√) कर दें।

∆लॉगिन वेरिफिकेशन के लिए टेक्स्ट मैसेज के विकल्प चुनने हैं के बाद यहां पर कुछ डाइरेक्शनस मिलेंगे जिन्हें पढ़ने के बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।

∆इसके बाद आप अपना पासवर्ड टाइप करें जो काफी स्ट्रांग होना चाहिए। टाइप करने के बाद जैसे ही सेंड कोड पर क्लिक करेंगे तो वेरिफिकेशन कोट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। और जब आप इस कोड को एंटर करेंगे तभी आपका ट्विटर हैंडल ओपन हो पायेगा।

इस तरह से आप अपने अकाउंट्स को और भी सुरक्षित कर सकते हैं। जब भी कोई आपके अकाउंट्स को खोलने की कोशिश करेगा तब आपके मोबाइल नम्बर पर कोड चला जायेगा। जिससे आप समझ जाएंगे कि कोई आपके ट्विटर हैंडल के साथ छेड़छाड़ कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *