आपसी शौहार्द से मनाये रंगों के त्योहार को, बार थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बार- कस्बे के थाना प्रांगण में होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने पहले विधानसभा चुनाव का शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये । शांति सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा की गयी हाल ही में पड़ने वाले त्योहार होली और शबेबरात जो दोनों एक साथ पड़ने वाले है जिसमे कस्बे एवं थाना क्षेत्र के समस्त प्रधान , सभ्रांत नागरिको ने अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुये सभी ने कहा कि कस्बे में शान्ति पूर्ण व भाई चारे को देखते हुये प्रत्येक वर्ष त्योहारो को मनाया जाता हैं।
इसके साथ ही थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने सभी से अपील की कोई भी व्यक्ति आरजकता न फैलाये शराब का सेवन न करें एवं जहरीले केमिकल से बने रंगों का प्रयोग न करे। त्योहार को आपसी सदभाव और सौहार्द के साथ मनाये ओर अपने आस पास हो रही गैर कानूनी गतिविधियों को प्रशासन को अवगत कराये। जिससे क्षेत्र एवं कस्बे में अमन और शांति व्यवस्था कायम वनी रहे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कल्यान सिंह लोधी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह, ताजुद्दीन अहमद, बार प्रधान रमेश सहरिया, के पी राजा, डॉ आसुतोष गोस्वामी, मुहम्मद इसराइल, नबाब बख्स, गेंदोरो प्रधान अजय पाल सिंह, तुर्का प्रधान अशोक रैकवार, किसान नेता कीरत बाबा, नबाब खांन पेस इमाम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पुष्पेन्द्र यादव, अकील खान, गोविन्द लोधी, सुजीत पाठक प्रधान, मुबारिक अली, अर्जुन सिंह लड़वारी प्रधान, शिवराज सिंह, जयराम सिंह सहित अन्य ग्राम प्रधान सहित कस्बे के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे साथ ही पारोंन चौकी प्रभारी चंद्रपाल सिंह, पावर प्लांट चौकी प्रभारी अनुज कुमार गंगवार, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह मौजूद रहें।
रिपोर्ट – राहुल साहू