आर्थिक संकट के दौर में अपने बच्चों के लिए क्या चुनें? पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन
कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है इस आपदा से प्रभावित हुए बिना कोई बचा नहीं है। ऐसे संकट में बाकी कोई काम हो या ना हो पर बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना आए इसके लिए आप बैंकों से लोन ले सकते हैं। हालांकि कई लोग इसके लिए एजुकेशन लोन (Education Loan) की जगह पर्सनल लोन (Personal Loan) भी लेते हैं। दोनों लोन के ब्याज दरों के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि कौन सा बेहतर है:
बैंक___पर्सनल लोन(ब्याज%)___एजुकेशन लोन(ब्याज%)
PNB__________8.80-11.65_____8.45-11.05
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया__8.95-10.20__10.10-10.60
आईडीबीआई बैंक______9.20-11.95_____9.50
एसबीआई_________9.60-15.65_____8.85-10.75
यूनियन बैंक______8.90-13.00______10.20-11.85
इंडियन बैंक_____9.20-13.65______8.60-10.65
एचडीएफसी बैंक____10.75-21.30____9.00-14.10
बैंक ऑफ इंडिया____10.35-12.35____9.85-11.15
बैंक ऑफ बड़ौदा_____10.10-15.10____8.40-10.40
इंडियन ओवरसीज बैंक__9.60-12.05__10.65-11.65
ब्याज दर (वार्षिक) सोर्स: ऑनलाइन फाइनांशियल वेबसाइट्स
उपरोक्त दरों का अवलोकन करके इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कौन सा लोन सस्ता पड़ेगा। बैंक चुनने के बाद अपने नजदीकी शाखा में जाकर इसपर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
लोन लेने के लिए बैंक का चुनाव करते समय ब्याज दर के साथ साथ और भी बहुत सारे तथ्यों पर ध्यान देना आवश्यक है। जैसे बैंक की रेपुटेशन। कई बैंक ब्याज दर कम रखकर अन्य चार्ज जोड़ देते हैं। किसी जानकार से बात किये बिना कम दर के झांसे में आने से बचना चाहिए।