अरविन्द केजरीवाल पर बड़ा भूचाल आनेवाला है, कोई बड़ा कांड होने वाला है?

स्वाति मालिवाल के पिटाई मामले में केजरीवाल पर बड़ा भूचाल आनेवाला है, और इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तरफ से जिस तरह से घोर शांति बनाने की कोशिश हो रही है, वो बहुत कुछ कहता है। लेकिन इन सब के बीच अगर स्वाति मालिवाल के आरोपों और उनके थाने पहुंचते ही एक कॉल से लौट जाने की घटना पर नजर डालें तो साफ जाहिर है कि स्वाति मालिवाल केजरीवाल को आसानी से बख्शने के मूड में नहीं हैं। केजरीवाल का घर, केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पीए और खुद केजरीवाल ही सीएमऔर उनके सामने पिटाई हो रही है उन्हीं की पार्टी की राज्य सभा सांसद की, वे चीख रही होंगी, चिल्ला रही होंगी और असहाय होकर तब दिल्ली पुलिस को कॉल की होंगी कि मुझे बचाओ केजरीवाल का पीए मुझे पीट रहा है…पिटाई से पहले तक तो स्वाति को हल्के में ले रहे होंगे केजरीवाल, लेकिन मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंचा और दिल्ली पुलिस भी उनके आवास पर पहुंची तो केजरीवाल की सारी हेकड़ी हवा हो गई।

ये वही केजरीवाल हैं जो महिला पहलवानों के मुद्दे पर चिल्ला-चिल्लाकर उनके साथ होने का दंभ भर रहे थे। बात-बात पर प्रेस कांफ्रेंस और ट्वीट करने वाले केजरीवाल खिलाड़ियों के साथ गलत और निंदनीय बर्ताव की बात कर रहे थे लेकिन स्वाति की पिटाई को लेकर उन्होंने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया। सुनिये आप के सांसद संजय सिंह केजरीवाल के स्वाति की पिटाई के मामले में एक्शन को लेकर क्या कह रहे है| संजय सिंह  बता रहे हैं कि स्वाति बहुत अहमियत रखती हैं उनकी पार्टी के लिए।

अब हम ये सवाल क्यों उठा रहे हैं कि केजरीवाल स्वाति को मनाने में लगे हैं या फिर स्वाति पर कोई न कोई बड़ा दबाव है, जिससे कि अबतक स्वाति ने पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत नहीं दी। दो बातें तय है| आनेवाले समय में स्वाति मालीवाल केजरीवाल के साथ किस तरह से सख्ती से पेश आएंगी, क्या गंभीर आरोप लगाएंगी, इस पर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कुछ तो होगा, ये तय है।

दूसरी तरफ बीजेपी भी इस पूरे मामले पर हमलावर है। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में इस मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए AAP सांसद स्वाति मालीवाल के लिए इंसाफ की मांग की है, साथ ही अरविंद केजरीवाल पर FIR दर्ज करवाने के साथ ही सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *