Ashutosh Sharma: कौन हैं मुंबई इंडियन्स की सांसें रोक देने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा?
मुल्लांपुर । आईपीएल 2024 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुल्लांपुर में कांटे की टक्कर हुई। जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर ढेर हो गई और 9 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट महज 14 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। ऐसी स्थिति में 193 रन का लक्ष्य टीम को पहाड़ जैसा नजर आ रहा था लेकिन आईपीएल में पहली बार खेल रहे 25 साल के युवा बल्लेबाज ने आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 61 रन जड़ दिए और मुंबई इंडियन्स की सांसे रोक दी थीं। लेकिन शुक्र हो जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने 18वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब के ऊपर दबाव बढ़ा दिया और जिसमें आशुतोष बिखर गए लेकिन इससे पहले अपना नाम हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर ला दिया। अगर आशुतोष की छक्का जड़ने की कोशिश सफल हो जाती तो शायद मैच पंजाब की झोली में चला जाता लेकिन ऐसा हो ना सका।
मुंबई के खिलाफ 217 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
आशुतोष शर्मा का ये आईपीएल करियर का चौथा मैच था जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के भी छक्के छुड़ा दिए। ऐसे में हर कोई आश्चर्य से उन्हें देखता रह गया और आशुतोष के बारे में जानने की ललक सबके मन में उमड़ गई। आशुतोष ने 28 गेंद पर 61 रन की आतिशा पारी के दौरान 217.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 61 रन की आतिशी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। जिनमें से कुछ प्रशंसकों का मन मोह कर ले गए।
20 लाख रुपये में हुए थे नीलाम
नीलामी में महज 20 लाख रुपये में पंजाब की टीम में शामिल किए गए आशुतोष शर्मा मौजूदा सीजन में गुजरात के खिलाफ 31(17), हैदराबाद के खिलाफ 33*(15), राजस्थान के खिलाफ 31(16) और मुंबई के खिलाफ 61(28) रन की पारियां खेल चुके हैं। 4 मैच की चार पारियों में उनके एक बार नाबाद रहते हुए 156 रन दर्ज हो गए हैं। ये रन उन्होंने 52 के औसत और 205.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। मौजूदा सीजन में कम से कम 50 गेंद का सामना करने वाले बल्लेबाजों में दिनेश कार्तिक के बाद ये स्ट्राइकरेट सबसे बेहतरीन है। कार्तिक ने 205.4 के स्ट्राइक रेट से रन आईपीएल 2024 में बनाए हैं। जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ जन्म
मध्यप्रदेश के रतलाम में 15 नवंबर 1998 को जन्में आशुतोष शर्मा घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और रेलवे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान में वो रेलवे के लिए खेलते हैं। करियर में खेले 19 टी20 मैचों की 18 पारियों में आशुतोष 33.82 के औसत और 199.65 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बना चुके हैं। दुनिया में टी20 क्रिकेट में कम से कम 500 रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों में किसी का भी स्ट्राइक रेट 174 से ज्यादा नहीं है।