अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया शातिर बदमाश थाना बार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ललितपुर न्यूज : त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे जनपद में अपराधियों की धर-पकड़ अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत तालबेहट सर्किल के थाना बार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बार पुलिस ने गश्त के दौरान करीब एक दर्जन बॉर्डर इलाकों में हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाला वांछित शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है।
बार पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर विगत 1 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम बटवाहा निवासी कल्यान सिंह पुत्र वीर सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गये शातिर बदमाश के पास से एक अद्दी 12 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये शातिर बदमाश पर बॉर्डर इलाकों में लूट व हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता था।
रिपोर्ट : राहुल साहू