अव्यवस्थाओं को लेकर ज़िलाधिकारी ललितपुर ने जतायी नाराजगी

ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घण्टे के कोरोना परिणाम की चर्चा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 05 अगस्त 2020 को कुल 1129 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1067 परिणाम ऋणात्मक, 37 परिणाम धनात्मक तथा 25 परिणाम लम्बित हैं।

जनपद में अब कुल 214 एक्टिव मरीज हैं। विगत 24 घण्टे में 251 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है तथा अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 251 है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से अब तक कुल 21754 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 21504 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 21031 ऋणात्मक व 473 धनात्मक हैं व 08 मृतक हैं तथा 250 परिणाम लम्बित हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि ब्लॉक जखौरा के ग्राम किसलवांस, पंचौरा, ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम पहाड़ीकलां, ब्लॉक महरौनी के ग्राम मिदरवाहा, अगौरा, सुकुलगुवां, सड़कोरा, ब्लॉक तालबेहट के ग्राम कोटरा, म्यांव, सुनौरी, सेरवासकलां, ब्लॉक बार के ग्राम चकौरा तथा ब्लॉक बिरधा के ग्राम बेटना, बंदरगुढ़ा, कचनौदाकलां में आशाएं व एएमएम डोर-टू-डोर सर्वे हेतु नहीं जा रहीं हैं, जिस पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उक्त आशाओं व एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाये।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *