खैर के विभिन्न गांव में आवारा गोवंश से किसान है परेशान, गोवंश को गौशाला में भिजवाने की सरकार से लगाई गुहार।
अलीगढ
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव सभापुर, काशीशो, सवाई रघुनाथपुर व सजना सहित अन्य गांव में इन दिनों किसान आवारा गोवंश से काफी परेशान है किसानों का कहना है कि वह दिन रात खेतों की रखवाली करते हैं

और उसके बावजूद वह खाना खाने के लिए जाते हैं इतनी देर में आवारा गोवंश बाजरा और मक्का की फसल को खाकर बर्बाद कर देते हैं। किसानों का कहना है कि सरकार इन गोवंश को पास में किसी भी गौशाला में भिजवाये भिजवाए या नई गौशाला का निर्माण करा कर उसमें इनके ठहरने की व्यवस्था करें।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़