अयोध्या: आखिर क्यों डाला जाएगा राम मंदिर से 2000 फीट नीचे ‘टाइम कैप्सूल’
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर चौपाल ने आज रविवार को कहा कि रामजन्मभूमि के इतिहास को साबित करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने निकल कर आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक ‘टाइम कैप्सूल’ मंदिर निर्माण से पूर्व 2000 फीट नीचे डाला जाएगा। इसका कारण बताते हुए श्री चौपाल ने कहा कि ‘टाइम कैप्सूल’ इसलिए रखा जाएगा ताकि भविष्य में जो कोई भी राम मंदिर के इतिहास के बारें में अध्ययन करना चाहता हो, उसे केवल राम जन्मभूमि से सम्बंधित तथ्य मिलेंगे।
ज्ञात हो कि, आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम अयोध्या में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या जाएंगे। भूमिपूजन का मुहूर्त 32 सेकंड का निकला है। अर्थात 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से 12 बजकर 15 मिनट 47 सेकेंड तक है। प्रधानमंत्री 32 सेकंड में भूमि पूजन का शिलाधार रखेंगे। भूमिपूजन में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर निर्माण के लिए चांदी की आधारशिला रखेंगे।