अयोध्या भूमि पूजन के उपलक्ष्य में उमरिया डाकघर में बांटे गए मास्क
ललितपुर न्यूज : रामजन्म भूमि मंदिर शिलान्यास की खुशी में भगवा मास्क उमरिया गांव में अतुल बुक डिपो के सौजन्य से बांटे गये। उमरिया डाकघर में आने बाले ग्राहक प्राय: मास्क लगाकर नही आते हैं इसलिए अतुल बुक डिपो को यह मालूम होने पर उनके द्वारा आज रामजन्मभूमि मंदिर शिलान्यास की खुशी में उमरिया डाकघर के माध्यम से ग्रामीणों को मास्क बंटवाये गये। सभी मास्क भगवा रंग के थे। यह रंग त्याग, बलिदान, ज्ञान, शुद्धता एवं सेवा का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति का शास्वत सर्वमान्य प्रतीक है।
रिपोर्ट : राहुल साहू