अयोध्या को प्रभु राम के राज्याभिषेक जैसा सजाना होगा : योगी आदित्यनाथ

रामजन्म भूमि अयोध्या में भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होना है कल योगी आदित्यनाथ मोदी के आने की मुहर लगा दिए है। ज्ञात हो कि 4 अगस्त से ही सभी मठ मंदिर में 2 दिन अखंड रामायण पाठ होगा वही समूची अयोध्या में घर-घर दीप जलाएंगे।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को 40 संत कर्मचारियों के साथ बैठक की

शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया सीएम ने इसके लिए कारसेवकपुरम में 40 संत कर्मचारियों के साथ बैठक की मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर का भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अयोध्या को त्रेता युग में रावण का वध करके लौटे प्रभु राम के राज्याभिषेक जैसा सजाना होगा योगी ने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद यह शुभ घड़ी आई है मुहूर्त पर सवाल उठाने वालों पर ध्यान न दें। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के बीना दिवाली की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

प्रधानमंत्री 32 सेकंड की कम अवधि में रखेंगे आधारशिला

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट केअनुरोध पर काशी के प्रख्यात विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने विद्वानों से विचार के बाद भूमि पूजन का मुहूर्त 5 अगस्त के मध्यान्ह 12:00 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से आगामी 32 सेकंड के लिए सुनिश्चित किया है प्रधानमंत्री 32 सेकंड की अवधि में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जगद्गुरु रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य जगद्गुरु राघवाचार्य दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास आदि के अलावा नगरी के लगभग 50 संत महात्मा जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भूमि पूजन के अवसर पर सभी संतो आचार्य और सनातन धर्म के लिए मनोवांछित फल देने वाला है।

देखे भूमि पूजन का सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संत-धर्माचार्य को निमंत्रित करना सम्भव नही है कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। हम सभी का दायित्व है कि अपने-अपने स्थान से ही धार्मिक अनुष्ठान के साथ भूमि पूजन के साक्षी बने।

योगी आदित्यनाथ ने कहा की राम जन्मभूमि का भूमि पूजन सजीव प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर किया जाएगा जिससे भक्त घर बैठे लाइव भूमि पूजन देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *