अयोध्या में होगी भव्य रामलीला, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी व रविकिशन निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका

अयोध्या पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि अब कई वर्षों का इंतजार समाप्त हो गया है भूमिपूजन के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होना शुरू हो गया है जल्द ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे।

पूरे भारत में हर वर्ष होती है रामलीला

पूरे भारतवर्ष में रामलीला प्रत्येक वर्ष होती है, अलग-अलग स्थानों की रामलीला का अपना एक अलग महत्व व नयापन देखने को प्रत्येक वर्ष मिलता है परंतु इस बार कुछ अलग ही तरीके से समस्त देशवासियों को देखने को मिलेगी।

इस वर्ष अयोघ्या में होगी भव्य रामलीला

रामनगरी अयोध्या में इस बार 17 से 25 अक्टूबर को रामलीला होने जा रही है यदि कोरोना पर देश काबू पा लेता है तो इस रामलीला को अयोध्या से करोड़ों लोग को दिखाया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर हो सकता है प्रसारण

माना ये भी जा रहा है कि कई जगहों पर इसकी शूटिंग कर आॅनलाईन फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यू टयूब आदि सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर प्रसारित करने का अनुमान है और अगर ऐसा हो गया तो पूरा विश्व देखेगा इस बार अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला।

बाॅलीवुड के बडे़ दिग्गज कर सकते है शिरकत

अयोध्या में होने वाली विशाल रामलीला में फिल्म स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रविकिशन अहम किरदार निभाने वाले है। इसबार की रामलीला में बाॅलीवुड के बड़े-बडे़ सितारे भाग लेंगे जिसमें हनुमान का रोल दारा सिंह के पुत्र विन्दू दारा सिंह कर सकते है साथ ही रावण का अहम किरदार शहबाज खान निभायेंगे ऐसी चर्चा है तो सचुमच में इस बार का भव्य रामलीला जो अयोध्या में होगा एकदम जीवंत होगा जो देखने योग्य होगा।

इस बार दूरदर्शन पर प्रसारित रामायण को पूर्व से भी ज्यादा लोगों ने देखा

इस रामलीला की चर्चा के साथ पूरे देश को इसके प्रसारित होने की प्रतीक्षा अभी से है क्योंकि सरकार ने कोरोना वायरस के कारण देश में जब लाॅकडाउन था उस समय दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण कराया गया जो काफी लोकप्रिय रहा, लोग पूर्व से भी अधिक लोगों ने इस बार प्रसारित होने वाले रामायण का आनंद उठाया। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जो रामायण अयोध्या में इस बार होगी वो कितनी दिव्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *