आजमगढ़ में बनाये गये इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर (कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण
आजमगढ़ 27 जुलाई– कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जीजीआईसी आजमगढ़ में बनाये गये इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर (कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निगरानी समिति, शिक्षा विभाग द्वारा कन्टैक्ट हिस्ट्री हेतु अलग-अलग कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जो सभी आपस में कन्टैक्ट हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जब कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो इसकी सूचना इस कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होगी, उसके बाद उसकी सूचना पाजीटिव व्यक्ति के संबंधित एमओआईसी, अध्यापक, आशा एवं एम्बूलेंस को दी जायेगी। इसी के साथ ही पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत बनाये गये निगरानी समिति कन्ट्रोल रूम में कन्टेनमेंट जोन की सूचना प्राप्त होगी। उसके बाद निगरानी समिति कन्ट्रोल रूम द्वारा कन्टेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन का कार्य कराये जाने हेतु संबंधित निगरानी समिति को सूचना दी जायेगी। इसी के साथ ही कन्टैक्ट ट्रेसिंग कन्ट्रोल रूम में जो व्यक्ति पाजीटिव हैं, उसमें कन्टैक्ट ट्रेसिंग हेतु बनायी गयी टीम को सूचना जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति पाजीटिव हैं और होम आइसोलेट हैं, उसकी मानिटरिंग ऐप के माध्यम से की जायेगी। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में लगे हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी, यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो तत्काल अवगत करायें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं, उसमें से कोई भी व्यक्ति बाहर नही आयेगा और न ही कोई व्यक्ति अन्दर जायेगा, यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 के गाइड का अनुपालन नही करेगा, तो उस पर जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट आलोक सिंह आज़मगढ़