बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं निमोनिया वैक्सीन(पीसीवी) का हुआ शुभारम्भ

ललितपुर न्यूज:

बाल स्वास्थ्य पोषण माह और निमोनिया वैक्सीन (पीसीवी) की शुरुआत आज महिला जिला अस्पताल के प्रसवोत्तर केंद्र पर करी गई। अभियान की शुरुआत सीएमओ डा.प्रताप सिंह द्वारा करी गई। बाल स्वास्थ्य पोषण माह 13 सितम्बर तक चलेगा और इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु की बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही निमोनिया की वैक्सीन पीसीवी (न्योमोकोकल कांजुगेंट वैक्सीन) से पहली बार बच्चों को आच्छादित किया गया। अब यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल हो गई है।

टीकाकरण एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क संचालित किया जाता है:

सीएमओ ने बताया कि पीसीवी वैक्सीन का टीकाकरण बच्चों को न्यूमोकोकल निमोनिया से बचाने के लिए दिया जा रहा है। साथ ही विटामिन ए से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढती है और आँखों की रौशनी भी तेज करने में यह आवश्यक है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया कि टीकाकरण एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जो की बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क संचालित किया जाता है।

सीएमओ अभिभावकों से बच्चों के स्वस्थ्य जीवन और बेहतर भविष्य के लिए नियमित टीकाकरण कराने की अपील की:

सीएमओ नेअभिभावकों से बच्चों के स्वस्थ्य जीवन और बेहतर भविष्य के लिए नियमित टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया की न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं अन्य बीमारियाँ जैसे दिमागी बुखार से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है। प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया इस वैक्सीन का विस्तार कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में किया जा रहा है। यह वैक्सीन बच्चों को सुरक्षित रखने में सहायक होगा।

टीकाकरण के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल को भी कड़ाई से पालन किया जायेगा:

साथ ही बताया की टीकाकरण के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल को भी कड़ाई से पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया की 5 साल की कम उम्र के बच्चों में मृत्यु का मुख्य कारण निमोनिया है। पीसीवी वैक्सीन इस बीमारी से होने वाली मृत्युदर को कम करेगी। उन्होंने बताया की 9 माह से 5 साल तक के 154123 बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्रों पर विटामिन ए पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में वैक्सीन को सम्मिलित करते हुए विटामिन ए एवं पीसीवी टीकाकरण प्रारम्भ किया गया।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *