बाल ऊर्जा का उत्सव: वीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
प्रतापगढ़, सगरा सिटी रोड चकवनतोड़ स्थित वी.एस. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज १४ नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र–छात्राओं द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।

इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती जया रॉय ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। खेल मैदान में आज का उत्साह देखने लायक था।
कक्षा 10 के छात्रों का प्रतापगढ़ स्टेडियम टीम के साथ हुआ क्रिकेट मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें छात्रों ने शानदार खेल प्रतिभा और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल मैच में भी विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।

वहीं छात्राओं ने बैडमिंटन में अपने बेहतरीन हुनर का प्रदर्शन कर सबका मन जीत लिया। पूरा दिन बच्चों को समर्पित था, जिसमें उन्हें पढ़ाई के साथ–साथ अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने और मनचाहा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने आज उत्साह, आनंद और उमंग के बीच अपना दिन खुलकर जिया।

अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका सिंह और श्री राकेश सिंह की ओर से सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना की गई।

बच्चे देश का भविष्य हैं—आज वीएस मेमोरियल में भविष्य मुस्कुरा रहा था।
